Monday, October 26, 2009

BHUMIKA

BHUMIKA
(“The Role”)
1976, Hindi, color, 140 minutes
Directed by Shyam Benegal
Based on the Marathi memoir Sangtye aika, by Hansa Wadkar.
Screenplay: Girish Karnad, Pandit Satya Dev Dubey, Shyam Benegal; Dialogue: Pandit Satya Dev Dubey; Lyrics: Majrooh Sultanpuri; Music: Vanraj Bhatia; Cinematography: Govind Nihalani


Shyam Benegal’s haunting and masterful film, based on the memoirs of a famous Marathi actress, explores the often tragic dilemma of the female entertainer in 20th century India, the “public” woman who moved freely in the social world and whose body was exposed to the desiring gaze of a largely male audience. The price for her “freedom” was that her “chastity” (meaning, in this context, her sexual fidelity to a single man) was constantly doubted and she was excluded (at least in the minds of many people) from the full respectability of the domestic woman, the gharwali or house-wife, whose life (ideally) transpired within the home and whose body belonged to her husband alone. This theme, explored in several mainstream “courtesan” films (PAKEEZAH, UMRAO JAAN), is here examined in the international neo-realist mode of India’s “parallel” or alternative cinema of the late 1970s, and with special reference to the popular cinema itself—the direct descendant of earlier performance genres that relied on the talents of singers and dancers who were themselves often courtesans.

This genealogy is cleverly suggested by the credit sequence, in which the film’s heroine Usha/Urvashi (Smita Patil) dances suggestively in front of the lurid backdrop of what appears to be a small proscenium stage, such as that used in early 20th century folk theatre—the nautanki of north India, or the tamasha of Maharashtra—before a leering audience of turbaned men. Only at the end of this sequence (and just before director Benegal’s name appears in the credits) does the presence of an overhead camera and its operators reveal that in fact this is a soundstage set on which a film scene—presumably depicting an earlier theatrical milieu—is being shot. The shooting ends abruptly, with its pre-recorded “playback” music (which Usha has been lip-synching) grinding to a halt, when one of the backup dancers sprains her ankle: the first of many small but telling revelations of the human frailty—and feminine suffering—behind cinematic artifice.

The heroine’s two names are telling as well. Apart from the not-uncommon household name Usha (“dawn,” the name of a Vedic goddess), she also carries the stage name Urvashi, that of an apsara or celestial courtesan celebrated for her mythological seduction of a great king. In Hindu mythology, apsaras were dancing girls in Indra’s heavenly paradise; unmarried, and perpetually available for casual liaisons with men whom they (or Indra) might choose to tempt or favor; indeed, Indra used them regularly to keep the chastity-derived powers of saintly ascetics in check, lest they threaten his own cosmic dominance. In the ancient origin myth of Sanskrit drama, such celestial callgirls became the first actresses, and they also became the prototype of the vaishya or “professional woman” of classical and medieval times, the courtesan who was both a highly educated and glamorous entertainer and a potential mistress to well-to-do patrons.


Usha’s life story unfolds through a series of flashbacks that begin as sepia-toned reminiscences of her childhood (and of the black-and-white era of Hindi cinema), which saw her first exposure to the camera as a “baby artiste” (well played by Baby Ruksana—the term “Baby” being a film industry label for a pre-pubescent child actress). Usha is the granddaughter of a famous female singer of the old tradition—evidently, a hereditary courtesan—whose own daughter rejected her lifestyle in favor of a hard-won “respectable” yet painful marriage to an abusive and alcoholic brahman. Following his early death, and over her mother’s objections, Usha is taken to Bombay by family hanger-on Keshav Darvi (Amol Palekar) to successfully audition as a singer in a Bombay studio: the first step in a process, watched approvingly by her doting grandmother and with horror by her mother, that will eventually carry her to on-camera adolescent stardom, and to an ill-starred “love marriage” with Keshav. Usha’s motives for stubbornly pursuing this relationship (culminating in a pre-marital pregnancy) with the unattractive and much older Keshav—who appears to have lusted after her since childhood—are not spelled out. Presumably she feels indebted to him for his loyalty to her family (of which he frequently reminds her) and for her own worldly success; she is also a headstrong girl who clearly enjoys her acting career and is bent on challenging her uptight mother (who opposes the match because of Keshav’s non-brahman status, just as she opposes the cinema itself on the grounds of its supposed disrespectability).

Once the two are wed, Usha is shocked to find Keshav continuing to act as her “business manager,” arranging starring roles for her opposite hunky heartthrob Rajan (Anant Nag), who is himself in (unrequited) love with her. Since Keshav’s other business ventures are unsuccessful, the family remains entirely dependent on Usha’s earnings—a fact that Keshav clearly resents. He thus becomes both a jealous husband with a fragile ego and nasty temper, as well as (in effect) a greedy pimp who compels his wife to take risqué work despite her dislike of her costar and her protests that she “only wants to be a housewife” now that their daughter has been born. Not surprisingly, the relationship becomes increasingly poisoned, particularly by Keshav’s assumption (fed by star-magazine gossip) that she is in fact having an affair with Rajan. Verbally and physically abused by her husband and periodically obliged to live in a hotel, separated from her daughter and mother, the desperately-unhappy actress eventually does instigate two unsatisfying liaisons—with the nihilistic and self-centered director Sunil Verma (Naseeruddin Shah), with whom she plots a double-suicide (which he foils), and then with the wealthy businessman Vinayak Kale (Amrish Puri), who keeps her as a pampered mistress on his palatial estate. Here Usha briefly finds a kind of “respectability” as a de facto second wife, earning a measure of love and admiration from Kale’s mother, son, and bedridden first wife—but (as she learns one day when she tries to take the boy to a nearby fair) at the cost of even the most rudimentary freedom. Unable to abide by Kale’s hypocritical domestic rules, she finds her only hope of escape to lie in the intervention of the hated Keshav, who promptly brings her back to a Bombay festooned with billboards of her own face, and to the same drab hotel and lonely prospects. As Kale’s bitter wife remarks to Usha as the latter prepares to leave, “The beds change, the kitchens change. Men’s masks change, but men don’t change.”


The film, which is at once about the history of popular entertainment in modern India and more broadly about gender relations under South Asian patriarchy, offers surprising insights on both fronts. As in the opening sequences of Benegal’s later, slicker, but less satisfying film ZUBEIDA (2000), the art-cinema director’s recreation of an earlier era of commercial filmmaking (with most of the action transpiring during the 1940s and ‘50s, the chronology being regularly reinforced by snatches of radio news broadcasts) reveals not merely the expected tawdriness and cynicism, but more than a little homage and nostalgia. This may be read as a tribute to a more innocent era and to the hard work and dedication of many of its undersung artists (including dance masters, chorus girls, and even lowly grips). Even the stock romantic songs, though used diegetically and ironically, are treated with affection (as in the scene in which Usha and Keshav begin to happily hum one of her recent hits). Needless to say, in this film Benegal especially pays homage to the talented but often troubled women who moved from courtesan-entertainer backgrounds to cinematic stardom. Their own love-hate relationship with the roles into which they were molded is echoed by Usha’s ambivalence about her career. Yet the film boldly proposes that the dilemmas of such public figures are more broadly akin to those of upper-class Indian women in general, whose patriarchally-mandated “role” of chastity and respectability may at any moment be scrutinized and held suspect by a misogynistic and leering gaze, and whose lives can become a “trial-by-fire” (agni pariksha, a reference to Sita’s famous ordeal in the Ramayana, and the name of the final film in which we see Usha acting). Such allusions, like the film’s repeated juxtaposition of mirrors and (male) gazes, effectively convey the message that women spend their lives being seen in ways and cast in roles that may not correspond with how they see themselves.


The film boasts superb performances all around, and is masterfully structured and paced—even a small vignette such as the scene in which Usha walks into an adjoining hotel room, drawn by the sound of her grandmother’s voice on a gramophone record, effectively enhances its wider theme, for the responses she receives from the two businessmen in the room (played by Mohan Agashe and Amrish Puri) convey twin aspects of the patriarchal gaze: desire and censure. Above all, of course, the film belongs to the late Smita Patil, actress extraordinaire, who convincingly transforms herself in its course from a vivacious teenage naïf to a wiser but deeply wounded middle-aged woman.


[The Video Sound DVD of BHUMIKA is of tolerable quality, with decent subtitles for dialogs and (intermittently) for song lyrics. However, although the print used appears to have been of good quality, digital image transfer seems to have been less than ideal, resulting in some blurring during the (many) sepia-toned and low-lit flashback sequences. This is unfortunate since the film displays artful cinematography by Govind Nihalani, who himself became a well known director.]

मिर्जा गालिब और सिनेमाई गीत


मिर्जा गालिब से जुड़ा एक अखबारी लेख याद आता है- अली सरदार जाफरी एक गोष्ठी में बोल रहे थे कि जिंदगी के हर वाक़ये पर गालिब याद आते हैं। कुछ समय पहले एक मित्र का पैर टूटा तो मिर्जा का यह शेर याद आया-
हुए हैं पांव ही पहले नबुर्दे इश्क में जख्मी,
न भागा जाए है मुझसे न ठहरा जाए है मुझसे।

तभी दिल्ली आया तो कुर्रतुलएन हैदर से मिलना हुआ और पता चला कि उनका हाथ चोट लगने से कुछ दिनों तक प्लास्टर से बंधा रहा। सुनते ही पुनः मिर्जा याद आ गए-
बेकारि-ए-जहां को है सर पीटने का शग्ल,
जब हाथ टूट जाए तो फिर क्या करे कोई।


यह किस्सा लुत्फ उठाने के लिए नहीं, बल्कि सोचने के लिए है। वह यह कि यदि मिर्जा के यहां सभी मौके और बातों के लिए शेर मौजूद है तो क्या हिन्दी सिनेमाई गीतों के साथ ऐसा है।

यह सब दिमाग में चल रहा था और मेरे मित्र रसोई घर में लजीज व्यंजन की तैयारी में जुटे हुए थे। हालांकि, वहां बैठी उनकी अज़ीज़ सखा चाहती थीं कि वह साथ ही बैठें। वहां तत्काल मुझे एक गीत याद आया-
मसाला बांच लूं, प्याज काट लूं,
छुरी किधर गई, है नल खुला हुआ...।
मैं कह रहा हूं क्या, तू सुन रही है क्या...।
कहो न जोर से...। सुनो न गौर से...।
(फिल्म- करीब)।
हालांकि थोड़ा उल्टा मामला है। नायक महोदय रसोई में हैं, पर सीधा भी जल्द ही ढूंढ़ लिया जाएगा।

संख्या के लिहाज से इस दुनिया में इश्किया गीत हद तक हैं और यकीनन इन गीतों का आना जारी भी रहेगा। इसके बावजूद कई चीजों को देख-सुनकर गीत याद आते हैं। एक समाचार चैनल पर खबर आई कि शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस हरकत में आई और दोनों को पकड़ ले गई। सुबह-सबेरे दोनों महानुभाव रिहा कर दिए गए। ऐसे में गुलजार याद आते हैं-
आबो-हवा देश की बहुत साफ है।
कायदा है कानून है, इंसाफ है.
अल्लाह-मियां जाने कोई जिए या मरे
आदमी को खून-वून सब माफ है।
(फिल्म-मेरे आपने)

यहां जनकवि से गीतकार बने शैलेंद्र के भी एक गीत दिमाग में चक्कर लगाने लगता हैं-
बूढ़े दरोगा ने चश्मे से देखा
आगे से देखा, पीछे से देखा
ऊपर से देखा, नीचे से देखा
बोले ये क्या कर बैठे घोटाला
ये तो है थाने दार का साला
(फिल्म- श्री 420)

यह न समझा जाए की यहां मिर्जा और फिल्मी गीतकारों के बीच किसी किस्म की समानता ढूंढ़ने की कोशिश हो रही है। हां, यह जानने की कोशिश जरूर है कि जिस तरह हर वाक़ये पर मिर्जा याद आते हैं तो क्या उस तरह फिल्मी गीत याद आ सकते हैं

हिन्‍दी सिनेमा में लोकगीतों व ठेठ आंचलिक शब्‍दों की बयार


एक लम्बी तफतीस के बाद मैं यह स्पष्‍ट कह दूँ कि बोलती हिन्‍दी सिनेमा में लोकगीतों व ठेठ
आंचलिक शब्‍दों की बयार शुरुआती वर्षों में ही आने लगे थे। वैसे, पारंपरिक गीतों का कदमताल भी
यहीं से जारी है जैसे- "काहे मारे पिचकारी लला हो काहे मारे पिचकारी " दौलत का नशा -फिल्म
का यह गीत होली का पारंपरिक गीत है। सन् 1931 में ही बंबई की इंपीरियल मुवीटोन ने इस
फिल्‍म का निर्माण किया था।
शादी के बाद लडकी की बिदाई भारतीय समाज की अटूट परंपरा है। यह फेविकोल का मजबूत जोड है।
आगे भी नहीं टूटने जा रहा है। शायद इसी वास्ते सन् 31 में जो इस पर लोगों की नजर टिकी सो अब
तक हटी नहीं है।
"बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए"मास्टर बसंत द्वारा लिखे इस पारंपरिक गीत को फिल्म ट्रैप्‍ड (1931) में सबसे पहले दुर्गा खोटे पर
फिल्माया गया था। आगे सन् 40 तक इन्‍हीं बोलों को और दो बार फिल्‍माया गया। नाचवाली (1934),
और स्‍ट्रीट सिंगर (1938) में।
' स्‍ट्रीट सिंगर ' के गीतकार को लेकर मैंने दूसरे खेप में आर.सी.बोराल का नाम लिया था। उसे वापस
लेता हूँ। दरअसल, आर.सी.बोराल ' स्‍ट्रीट सिंगर ' के संगीतकार और आरजू लखनवी गीतकार थे।
यहां आरजू लखनवी में गीत का दोहराव अचानक ही मिल जाता है। खैर, इस पर चर्चा बाद में।
अब जरा गौर फरमाइये–
"राजा जानी न मारो नजरवा के तीर रे…………।"यह गीत ' भारती बालक ' फिल्म से है। इसका निर्माण मादन थियेटर ने सन् 1931 में किया था।
' ट्रैप्ड ' फिल्‍म का – " साँची कहो मोसे बतियां, कहां रहे सारी रतियां "या फिर, दौलत का नशा – फिल्‍म का एक गीत-
" गगरिया भरने दे बांके छैला,
भर दे भरा दे सर पर उठा दे………।"
इधर मैं लगातार महसूस कर रहा हूँ कि लोक जीवन से उपजे शब्दों-गीतों का इस्तेमाल सिनेमा द्वारा
आवाज की दुनिया में दाखिल होते ही शुरु हो गया था। हाँ, इन बातों का खयाल जरूर रखा गया कि
इन ठेठ देहाती शब्दों में खुरदरेपन की बजाय एक प्रवाह हो ताकि उसे सहजता से लयबद्ध किया जा
सके। घुंघरवा, गगरिया, नजरवा, बलमवा, सुरतिया या फिर मोरा, तोरा, मोसे, तोसे, सांची (सच) इनके बारे
में क्या खयाल है? बात ऐसी है कि हिन्दी पट्टी के पूर्वी हिस्से में कहीं भी -कभी भी आकारांत जोड देने
की गजब परंपरा है। गीतकारों ने भी इस चलन का खूब इस्तेमाल किया। इसकी वजह पर गुफ्‍तगू आगे
करेंगे। आप के खयाल भी मेरे लिए अहमियत रखते हैं।



" "बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए" मास्टर बसंत द्वारा लिखे इस पारंपरिक गीत को ..."

असल में इस गीत को अवध के नवाब वाजिद अली शाह ने लिखा था जब ब्रिटानिया सरकार ने उन्हें लखनऊ से बंगाल भेजा था ।

गांधी जी और सिनेमा

फ़िल्म-इल्म


अन्हसिर्क अमर

फ़िल्मी दुनिया ने गांधी जी की उपलब्धियों को याद रखने का भरसक प्रयत्न किया है। नाइन आवर्स टु राम, द मेंकिंग ऑफ़ महात्मा, गांधी-बनाम-गांधी, मैंने गांधी को नहीं मारा, लगे रहो मुन्ना भाई और गांधी - माई फ़ादर जैसी फ़िल्में इस तथ्य की ज्वलंत मिसाल हैं।
स्वतंत्रता-पूर्व के भारतीय इतिहास में गांधी जी का उदय और फ़िल्म निर्माण का प्रारंभ प्राय: एक साथ ही हुआ। दादा फालके ने भारत का पहला चलचित्र 'राजा हरिश्चंद्र' सन 1913 में बनाया था और उसी के आसपास गांधी जी भी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे। आठ वर्ष के अंदर ही यहाँ के फ़िल्म उद्योग के विकास पर स्थायित्व की मुहर लग गई, और तभी - यानी सन 1921 में - गांधी जी ने भी यहाँ की राजनीति की बागडोर हाथ में लेकर अपना पहला सत्याग्रह आंदोलन चलाया। फिर सन 1930 में जब गांधी जी ने अपने दूसरे आंदोलन की शुरुआत की तब यहाँ सवाक चित्रों का प्रादुर्भाव हुआ और पाँचवें दशक में जब वह 'क्विट इंडिया' का नारा बुलंद कर रहे थे उस समय 'झाँसी की रानी' जैसी फ़िल्मों के माध्यम से यहाँ के चित्रपट पर रंगीनी आनी प्रारंभ हो गई थी। इस तरह हम देखते हैं कि भारत में गांधी जी और फ़िल्म उद्योग के विकास का इतिहास साथ-साथ चला।

लेकिन दोनों के इतिहास-क्रम में इतना साम्य होने के बावजूद गांधी जी ने सिनेमा के पक्ष में कभी कुछ नहीं कहा। अपने समग्र जीवन में उन्होंने मात्र एक चित्र देखा था - 'मिशन टु मॉस्को' - लेकिन उसकी प्रशंसा भी उन्होंने किसी से नहीं की। मालवीय जी के अत्यधिक आग्रह पर उन्होंने 'रामराज्य' नामक फ़िल्म के कुछ भाग निश्चित ही देखे थे, लेकिन उनका सौंदर्यबोध प्रेम अदीब और शोभना समर्थ जैसे अधेड़ कलाकारों को राम और सीता के रूप में स्वीकार नहीं कर पाया और वह बीच में ही उसे छोड़ कर बाहर आ गए। उसके बाद उन्होंने कभी कोई फ़िल्म नहीं देखी। यही नहीं, उन्होंने समय-समय पर अपने लेखों में फ़िल्मों के विरुद्ध उद्धरण भी दिए, और आज भी राष्ट्रीय अभिलेखागार में संग्रहीत नवजीवन और हरिजन सेवक के बीसियों पृष्ठ उनके सिनेमा-विरोधी विचारों से भरे पाए जा सकते हैं।

इस तथ्य के बावजूद देश के फ़िल्म उद्योग पर गांधी जी का जो प्रभाव पड़ा उससे इनकार नहीं किया जा सकता। प्रारंभ में अधिकांश फ़िल्में केवल पौराणिक कथाओं या मारधाड़ के आधार को लेकर ही बना करती थीं, लेकिन जैसे-जैसे भारत की राजनीति में गांधी जी का वर्चस्व बढ़ता गया वैसे-वैसे फ़िल्मों की कथावस्तु में भी परिवर्तन होते गए। फ़िल्मों में सामाजिक चेतना का प्रादुर्भाव गांधी जी की प्रेरणा से ही हुआ। राजनीतिक और सामाजिक विषयों को लेकर जनसाधारण के दृष्टिकोण में जो भी तबदीलियाँ आईं उनका पूरा असर हमारे फ़िल्म उद्योग पर हुआ। उस काल में निर्मित 'राम-रहीम', 'रैथ' और 'खुदा की शान' जैसे चित्रों में हम मानवता तथा ऐक्य संबंधी गांधी जी के आदर्शों का ही प्रतिपादन पाते हैं।

फ़िल्मों के निर्माण पर गांधी-विचारधारा का यह प्रभाव स्वाभाविक ही था। कला और संस्कृति का देश की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ अटूट संबंध है, और गांधी जी का प्रभाव जब हमारी कविता, कहानी, उपन्यास और नाटकों की विधाओं पर पड़ा तो फ़िल्म कला ही उससे अछूती कैसे रह सकती थी? देश के फ़िल्म निर्माण का प्रारंभिक इतिहास देखने से पता चलता है कि उस पर गाँधीवाद का व्यापक प्रभाव पड़ा था, और उस कालखंड में प्रदर्शित कम से कम आधा दर्जन ऐसे चित्रों के नाम आसानी से लिए जा सकते हैं जिन पर गांधी जी और उनके आदर्शों की स्पष्ट छाप थी। तकनीक की दृष्टि से वह फ़िल्में यद्यपि निर्दोष नहीं थीं और उनका निर्माण मूल्य भी बहुत मामूली था, तब भी उन्होंने एक निश्चित विचारधारा को हमारे सम्मुख प्रस्तुत किया और अपने उस उद्देश्य में उनको पर्याप्त सफलता भी मिली।

गाँधीवाद से उत्प्रेरित अच्छे चित्रों का निर्माण सन 1935 से प्रारंभ होता है, जब पुणे स्थित प्रभात स्टूडियो के लिए महात्मा के नाम से वी. शांताराम ने एक कथा-चित्र बनाया। उन्हीं दिनों गांधी जी ने अस्पृश्यता के विरोध में अपनी आवाज़ उठाई थी और इस फ़िल्म का निर्माण उसी के आधार पर किया गया था। महाराष्ट्र के संत के रूप में गांधी जी से मिलता-जुलता एक ऐसा चरित्र उसमें प्रस्तुत किया था जिसने स्पष्ट शब्दों में अस्पृश्यता को युग का सबसे बड़ा अभिशाप घोषित किया था। लेकिन उस चित्र के नाम को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार सहन नहीं कर पाई और ज़बरदस्ती उसका नाम 'महात्मा' के स्थान पर 'धर्मात्मा' कर दिया गया। इसके बाद 'अछूत' और 'अछूत कन्या' आदि ऐसे बहुत से चित्र इसी विषय को आधार बना कर निर्मित किए गए जिनकी गणना आज भी भारत में बने श्रेष्ठतम चित्रों के अंतर्गत की जाती है। 'मिल' और 'अमृतमंथन' अन्य चित्र थे जिनमें गाँधीवाद का स्पष्ट चित्रण था। 'मिल' में अहिंसात्मक उपायों से अपने अधिकार प्राप्त करने पर ज़ोर दिया गया था, और 'अमृतमंथन' में बलि-प्रथा के विरोध में आवाज़ उठाई गई थी। इसी अवधि में गांधी जी के गाँव वापस चलो नारे के आधार पर भी कई फ़िल्में बनाई गईं जिन्हें पर्याप्त लोकप्रियता मिली। शराबबंदी आंदोलन के संबंध में भी कई चित्रों का निर्माण हुआ जिनमें अभिनेत्री नंदा के पिता मास्टर विनायककृत ब्रांडी की बोतल और सोहराब मोदी का मीठा ज़हर उल्लेखनीय हैं। इन सब चित्रों पर गाँधीवाद और गांधी जी द्वारा प्रचारित आंदोलनों की स्पष्ट छाप थी।

इसके बाद आया हिंदू-मुस्लिम एकता बढ़ाने के संबंध में गांधी जी के प्रयत्नों का युग, और हमारे फ़िल्म उद्योग ने उस दिशा में भी उनका पूरा साथ दिया। पड़ोसी, हम एक हैं, दोस्त, संदेश और भक्त कबीर सभी ऐसे चित्र थे जिनमें दोनों संप्रदायों के आपसी मेलजोल पर बल दिया गया था। उन चित्रों में यह बताने की कोशिश की गई थी कि हिंदू-मुसलमान दोनों का कल्याण इसी में है कि वह भाई-भाई बन कर रहें। उस कालखंड में बने अनेक चित्रों के गीत भी इसी आदर्श को ध्यान में रखते हुए लिखे गए थे, जैसे बोलो हरहर महादेव, अल्लाहो-अकबर (चल चल रे नौजवान) या बंद करो आपस के झगड़े, आपस की तकरार (नया संसार)। उन दिनों निर्मित अधिकांश चित्रों में हिंदू-मुसलमानों को गले मिलते दिखाया गया है।

1942 के आंदोलन के बाद भी इस संबंध में कई फ़िल्मों का निर्माण किया गया, जिनमें गुलामी और अपना घर उल्लेखनीय हैं। इन सब फ़िल्मों का आधार गांधी जी का भारत छोड़ो प्रस्ताव था और उन सभी में इस बात का चित्रण करने की चेष्टा की गई थी कि विदेशी शक्तियों को भारतवर्ष में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन इस तरह की जो भी फ़िल्में बनाई गईं उनकी कथावस्तु को अनेक परतों से ढँक कर पेश करना पड़ा, क्योंकि तत्कालीन ब्रिटिश सेंसर बोर्ड इस प्रकार के निर्माण का प्रबल विरोधी था और वह इसका पूरा ध्यान रखता था कि फ़िल्मों के माध्यम से कोई राजनीतिक संदेश न निसृत हो पाए। कई बार तो सेंसर बोर्ड ने फ़िल्मों में गांधी जी के चित्रों को काला करने के लिए निर्माताओं को विवश तक कर दिया था।

लेकिन इतनी कड़ी निगरानी रखने के बावजूद सरकार फ़िल्मों पर गांधी जी के निरंतर बढ़ते हुए प्रभाव को रोक नहीं पाई. इतना अवश्य हुआ कि उसके परिणामस्वरूप स्पष्टत: गांधी-विचारधारा का चित्रण न करके घुमाफिरा कर उसे प्रस्तुत करने की कोशिश की जाने लगी, जिनकी कथावस्तु तो पौराणिक होती थी लेकिन उनके आदर्श कट्टर गांधीवादी हुआ करते थे। 'सम्राट चंद्रगुप्त', 'महात्मा विदुर' और 'ज़मीन' आदि चित्र मूलत: गाँधीवाद से ही उत्प्रेरित थे और उसके आदर्शों को ध्यान में रखते हुए ही उनका निर्माण किया गया था। 'अमृत' और 'मंदिर' दो अन्य चित्र थे जिनके माध्यम से गांधी जी के विचारों का प्रसार करने का प्रयत्न किया गया था। इस तरह सेंसर बोर्ड का तीव्र प्रतिरोध भी गांधीवादी फ़िल्मों के प्रचार को नहीं अवरुद्ध कर सका और वह समान गति से बनती रहीं। उस काल के सिनेमा उद्योग के जिन व्यक्तियों ने गाँधीवाद से प्रेरित फ़िल्मों के निर्माण में सर्वाधिक रुचि ली उनमें कथाकार वि. स. खाण्डेकर और निर्देशक विनायक के नाम प्रमुख हैं. बाद की गांधीवादी फ़िल्मों में आखिरी पैगाम और कश्मीर हमारा है उल्लेखनीय मानी जाएँगी. इन सभी फ़िल्मों में अहिंसा की हिंसा पर और सत्य की असत्य पर विजय दिखलाई गई थी। इसी तरह नीचानगर, आज और कल तथा बयालीस में भी हमें गांधीवादी आदर्शों की स्पष्ट झलक मिली थी।

उन दिनों सिनेमा का प्रत्येक हॉल परदे पर गांधी जी का चित्र आते ही दर्शकों की तालियों से गूँज उठता था और वह रूपहले परदे के सर्वाधिक जाज्वल्यमान सितारे बन गए थे। आज वह मील के एक ऐसे पत्थर बन चुके हैं जिसकी किलोमीटर की इस दुनिया में कोई सार्थकता नहीं बच रही है। गांधी जी के विचारों को तिलांजलि देकर हमारे देश के अग्रणी परिचालक, हमारी राजनीति के मूर्द्धन्य नियंता और निन्यानवे प्रतिशत से अधिक हमारे राजनेता भले ही अपने पथ से पूरी तरह भ्रष्ट हो चुके हों, लेकिन फ़िल्म संसार के मध्य अब भी उनकी कुछ याद बाकी है। ऐसा अगर नहीं होता तो 'नाइन आवर्स टु राम', 'गांधी वर्सेज़ गांधी', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'गांधी-माई फ़ादर' जैसी फ़िल्मों का निर्माण नहीं हो पाता। भले ही यह सब फ़िल्में मुख्यत: पैसा कमाने के उद्देश्य से ही बनाई गई हों लेकिन उनके माध्यम से उस युग-पुरुष को याद रखने का जो प्रयत्न किया गया है, उसे किंचित अनदेखा नहीं किया जा सकता।

रबिंद्र धर्मराज की फ़िल्म चक्र 1980

बिन्द्र धर्मराज
11 फ़रवरी 1981. बंबई के एक अस्पताल में अल्सर से मौत.उम्र 33 साल.






रबिंद्र धर्मराज की फ़िल्म चक्र 1980




उसकी रोटी 1970




तरंग 1984






राजेंद्र यादव की कहानी पर आधारित बासु चटर्जी की फ़िल्म सारा आकाश 1969






मिर्च मसाला 1985





माया दर्पण 1972





मणि कौल





गिरीश कासरवल्ली





गर्म हवा 1974





गर्म हवा





एक दिन प्रतिदिन 1979




भुवन शोम 1969




भुवन शोम





भूमिका 1977




भवनी भवाई 1980





20 जुलाई 1974 की मनहूस शाम. बॉम्बे कॉफी हाउस में फिल्मकारों की हमेशा सी रगड-झगड. अवतार कौल इस उधेड्बुन में कि लोकार्नो जाने का किराया कहां से जुगाडा जाये. उसकी फिल्म 27 डाउन को ऑफ़िशियल एंट्री मिली है.रात होते-होते वो वो एक दोस्त की जान बचाने की कोशिश में मर जाता है.
उसी रात उसकी फिल्म के नाम् दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित होते हैं--बेस्ट हिंदी फिल्म और बेस्ट ब्लैक एंड ह्वाइट फोटोग्राफ़ी के लिये.शायद वो ये ख़बर भी नहीं सुन पाता.

अवतार कौल





27 डाउन




अल्बर्ट पिंटो को ग़ुस्सा क्यों आता है 1980





अकालेर सन्धाने 1980





अकालेर सन्धाने





आक्रोश 1980




आक्रोश

टाइम्स 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्म



100 - जुरासिक पार्क

99 - La Belle एट ला कट्टर

98 - मेरे फेयर लेडी

97 - सूत्री तोड़

96 - अनुवाद में खो गए

95 - Grand Hotel

94 - ला Haine

93 - हाथ ल्यूक कूल

92 - soffle डे एक मुकाबला

91 - शॉर्टकट

90 - Trainspotting

89 - ईविल के एक टच

88 - वाइल्ड स्ट्रॉबेरीज

87 - भेड़ के बच्चे की साधना

86 - Nosferatu

85 - डॉग दिवस दोपहर

84 - Festen

83 - Spartacus

82 - Chungking एक्सप्रेस

81 - नॉर्थवेस्ट द्वारा उत्तर

80 - टोक्यो स्टोरी

79 - उद्धार

78 - लेडी ईव

77 - पाथेर पांचाली

से 76 - यहाँ अनंत काल के लिए

75 - अच्छा, बदसूरत बुरा

74 - दौनी

25 सर्वश्रेष्ठ युद्ध फिल्म



25. 'ब्लैक हॉक डाउन' (2001)

युद्ध के समय: 1993 अमेरिका पर छापे मुक़डिशो, सोमालिया

क्या यह के लिए अच्छा है: जब उनके हेलिकॉप्टर नीचे एक मिशन के दौरान गोली मार दी हैं दो Somalian सरदारों के एक बैंड के लिए अपहरण अमेरिका सैनिकों को की सड़कों पर उनके जीवन के लिए लड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं मुक़डिशो. रिडले स्कॉट की एक उद्धार सबसे viscerally, गोली छोटी जगहें होती हैं और पूरी तरह से यथार्थवादी सब समय के युद्ध flicks, ऑस्ट्रेलियाई बदमाश एरिक बाना को अमेरिकी दर्शकों का परिचय और एक कैरियर के जोश Hartnett से बूट के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन elicits.

24. तोरा '! तोरा! तोरा! 1970 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: हालांकि कुछ आलोचकों फिल्म उबाऊ लेबल है, ऊपर का नेतृत्व करने के लिए और भी पर हमले की घटनाओं के नाटकीय रूपांतर, पर्ल हार्बर, आश्चर्यजनक अच्छी तरह आयु वर्ग के हैं, और स्कोर अंक के वृत्तचित्र के लिए जहां शुद्धतावादियों के साथ लगता है. दोनों अमेरिकी और जापानी की प्रधानता अंक से कहा था, यह लगभग 100 गुना बेहतर है कि अन्य पर्ल हार्बर फिल्म.

23. 'सार्जेंट यॉर्क' 1941 ()

युद्ध के समय: विश्व युद्घ

क्या यह के लिए अच्छा है: क्या युद्ध और तुर्की शूटिंग में क्या समानता है? अपने सर्वश्रेष्ठ में से एक में बदल जाता है, गैरी कूपर एक मसौदा तैयार किया है जो एक शांतिवादी अमेरिकी जब वह एक नायक दम एक दुश्मन आम शिकार रणनीति का प्रयोग स्थिति कब्जा हो जाता है निभाता है. यह एक सच्ची कहानी से प्रेरित है, और वास्तव में प्रेरणादायक.

22. 'पतला लाल रेखा' 1998 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: Terrence है Malick trancelike पहनावा किसी युद्ध से पहले या बाद की फिल्म के विपरीत है. जो नैतिक जटिलता और दृश्य मर्दाना संबंध में कविता और गोर के लिए पसंद करते हैं, यह इस फिल्म, 'नहीं सेविंग प्राइवेट रयान,' कि 1998 में WWII flicks की लड़ाई जीत ली थी.

21. 'एक पुल बहुत दूर' (1977)

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: सबसे बड़ी पार की एक नई पीढ़ी कभी ensembles (लारेंस ओलिवर, जीन Hackman, माइकल केन, एंथनी हॉपकिंस, रॉबर्ट Redford ...) यह भयावह तस्वीर Enlisting "ऑपरेशन बाजार गार्डन चित्रण." जबकि जो युद्ध जर्मन पुलों को जीतने से जल्दी खत्म करने का प्रयास विफल रहा, इस मुश्किल से मारने की फिल्म हर मोड़ पर सफल होता है.

20. 'एम * A * S * एच' (1970)

युद्ध के समय: "कोरियाई युद्ध"

क्या यह के लिए अच्छा है: यह आसान नहीं है, युद्ध में हास्य खोजने जो ठीक है क्यों रॉबर्ट है Altman वियतनाम व्यंग्य (वह किसी भी संदर्भ के लिए टाल कोरिया) इस तरह एक क्लासिक काम है. पागलपन से केवल मील, डॉक्टरों और शराब से संबंधित हैं और स्कर्ट से खूनी सैनिकों वे काम पर.

19. 'है नुकसान मार्ग' 1965 (में)

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: जॉन वेन किया गया है पश्चिम के राजा सकते हैं, लेकिन वह कैसे एक युद्ध चित्र कमांड में बस के रूप में अच्छी तरह से जानता था. उसके महत्व प्रदर्शन फिल्माया (बस से पहले वह फेफड़ों के कैंसर के साथ का निदान किया गया था) एक पाखंडी नौसेना के एक और मौका दिया अधिकारी के रूप में एक कच्ची मिशन के बाद खुद की शैली की सबसे बड़ी कहानियों में से एक मोचन है.

18. 'Patton' (1970)

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

इसके लिए अच्छा है: सबसे पूर्ण और आकर्षक सैन्य फिल्म रैंकों में biopic क्या (हाँ, यह मेजर 'पायने), यह जनरल Patton (जॉर्ज सी. स्कॉट), एक आदमी है जो युद्ध के लिए रहने की आंखों के माध्यम से एक अविस्मरणीय यात्रा है bests' . स्कॉट Patton कि गोबर घोड़ों के ऑस्कर गर्व से मना कर दिया होता.

17. 'पश्चिमी मोर्चे पर सब चुप' 1930 ()

युद्ध के समय: विश्व युद्घ

इसके लिए अच्छा है: हालांकि सबसे आधुनिक युद्ध फिल्मों "विरोधी विचार हैं युद्ध फिल्म," Erich मारिया है Remarque क्लासिक उपन्यास के इस अनुकूलन क्या पहले प्रमुख फिल्म ऐसी रुख ले गया था. यह एक पूरी तरह से दिल तोड़ने से निपटने के खौफ से, परेशान चित्रण है.

16. 'पत्र से Iwo Jima'(2006)

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: 'Flags' शक्तिशाली है, लेकिन है Eastwood साथी टुकड़ा एक अति उत्तम रचना है - एक महत्वाकांक्षी मुकाबला दिखाता है कि एक prideful अपरिहार्य मौत का सामना कर रहे सेना के बेतुका प्रतिरोध. "हथगोले 'दृश्य' प्रतिद्वंद्वियों Deer अपनी सता अनुनाद में हंटर 'रूले.

15. 'तीन राजाओं को' 1999 ()

युद्ध के समय: खाड़ी युद्ध

क्या यह के लिए अच्छा है: जॉर्ज क्लूनी, मार्क Wahlberg और बर्फ घन पोस्ट में छिपा सोने की खोज के लिए सैनिकों के रूप में एक सपना टीम युद्ध कर रहे हैं इराक. आधार तुच्छ लगता है, लेकिन फिल्म दोनों पर है युद्ध के असर की पड़ताल अमेरिका लड़ाकों और इराकी जनता. दूसरे शब्दों में: यह सोने की है.

14. 'ग्रेट एस्केप' 1963 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

इसके लिए अच्छा है: जब आप किसी भी विचार किया है आदमी बेदर्दी में अंतर्दृष्टि उत्तेजक को आदमी नहीं मिलेगा क्या बचा (जो काम के लिए), तुम स्टीव McQueen सहित 60 के दशक में सिनेमा के राजाओं के साथ समय बिताने मिलता है (उनकी पहचान ड्राइविंग प्रदर्शन एक मोटरसाइकिल नाजियों द्वारा पीछा किया पर कौशल).

13. 'Gallipoli' 1981 ()

युद्ध के समय: विश्व युद्घ

इसके लिए अच्छा है: में जल्द से जल्द अपनी भूमिकाओं में से एक क्या, मेल गिब्सन फ्रैंक है, नीचे एक पर अपनी किस्मत ऑस्ट्रेलियाई काम के लिए कुछ विकल्पों के साथ. वह शामिल करने WWI में लड़ते हैं, और वह और उसके साथी Gallipoli के तुर्की युद्ध में भेजा जाता है. हालांकि अपने दोस्त खुद फ्रैंक के लिए बलिदान, लड़ाई heartbreakingly एक तरफा और ऑस्ट्रेलिया के एक मौका खड़ा नहीं है. पीटर मेड़ निर्देशित इस महत्व और प्रथम विश्व युद्ध के एक पहलू के बारे में शक्तिशाली फिल्म अक्सर देखा नहीं है.

12. 'गंदा दर्जन' 1967 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: "के साथ आगे एक रोमांचक-समय 'हिंसा' की 'दर्जन सबसे लोकप्रिय युद्ध वास्तविक घटनाओं पर आधारित नहीं फ़िल्मों में से एक है, और यह देखना आसान है क्यों: यह निडर के बारे में अमेरिका के एक सजा दी है नाजियों को लेकर मोचन में मौका है, और ली है मारविन विद्रोही अधिकारी एक बंदूक की चुंबकीय बेटा है. फिल्म 1981 पंथ 'क्लासिक लज्जाजनक नीच इंसानों,' से प्रेरित है जो Tarantino आगामी 'bloodfest Inglourious Basterds' इस प्रकार से (प्रेरित बारी में).

11. 'है Schindler की सूची' 1999 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: एक अनिच्छुक नाजी नायक (Liam Neeson) के बारे में स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म में सफल होना दोनों sweepingly सिनेमाई और तीव्रता से व्यक्तिगत. स्पीलबर्ग ने अपने पहले ऑस्कर जीतना, यह फिल्म एक बार साबित कर दिया है और सभी के लिए है कि वहाँ अभी तक एलियंस से इस आदमी को और बड़ी शार्क को और अधिक था.

10. 'Deer हंटर' 1978 ()

युद्ध के समय: वियतनाम युद्ध

क्या यह के लिए अच्छा है: यह उत्तम चित्र ऑस्कर विजेता - रॉबर्ट डि नीरो, जॉन कठोर और क्रिस्टोफर Walken के साथ 'में steelworker दोस्त के रूप मेंनाम - वाग्मिता और बड़ी मुसीबत के साथ चित्रित किया गया है कैसे युद्ध विवेक, दोस्ती और आदर्शों की नींव हिला कर सकते हैं जिसके लिए हम लड़ते हैं.

9. 'Kwai नदी पर पुल' 1957 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: यदि वहाँ एक बात के लिए युद्ध फिल्मों से सीखना है, वह विशेषज्ञ है. "विध्वंस के विशेषज्ञ" बेरोजगार नहीं है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एलेक गिनीज एक ब्रिटिश अधिकारी जिसके जुनून को फिल्म पर सबसे यादगार मौत के दृश्यों में से एक में नाश सिद्ध होती है.

8. 'जय हो' (1989)

युद्ध के समय: नागरिक युद्ध

क्या यह के लिए अच्छा है: Denzel एक सब काले पैदल सेना में एक भगोड़ा गुलाम के रूप में वॉशिंगटन, परित्याग के लिए कोसा है. उसकी पीठ पहले ही जख्म, और है, हालांकि वह उद्दंड रहता है, उनके गाल नीचे रोल आँसू. गुस्से और गर्व से भरा हुआ है, यह एक दृश्य को अपने सिर से बाहर निकलना मुश्किल है तो बस इस शक्तिशाली फिल्म के बाकी हिस्सों की तरह - है.

7. 'जय के रास्तों' 1957 ()

युद्ध के समय: विश्व युद्घ

इसके लिए अच्छा है: स्टेनली Kubrick जल्दी युद्ध पर ले क्या अपनी यथार्थवादी के लिए चौंकाने वाला है - और सनकी - युद्ध की राजनीति को देखते है, और खुद Spartacus के लिए, Kirk कर्नल डेक्स, एक थकाया सैनिक जो नहीं होने देंगे के रूप में डगलस, अपने आदमियों को कोर्ट मार्शल के लिए एक लड़ाई के बिना नीचे चलते हैं.

6. 'पूर्ण धातु जैकेट' 1987 ()

युद्ध के समय: वियतनाम युद्ध

क्या यह के लिए अच्छा है: यह है Kubrick बुनियादी प्रशिक्षण के dehumanizing प्रभाव पर किरकिरा देखो और Tet आपत्तिजनक युद्ध के दौरान और भी क्रूर अनुभव है. मैथ्यू Modine तारे, पर विन्सेन्ट डी 'Onofrio, के रूप में गंभीरता से परेशान प्रा. Pyle, अपने सपनों अड्डा होगा.

5. 'दास बूट' 1981 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: जर्मन निर्देशक वोल्फगैंग है Petersen U-नाव नाटक वास्तविक क्लौस्ट्रफ़ोबिया और एक उप सेनानी की अनिश्चितता को दर्शाता है और असली लोगों के रूप में जर्मन सैनिकों, नहीं आर्यन राक्षस चित्रण. यह पानी के नीचे का हिस्सा रोमांचक, भाग ठोस docudrama.

4. 'पलटन' 1986 ()

युद्ध के समय: वियतनाम युद्ध

क्या यह के लिए अच्छा है: ओलिवर स्टोन अच्छा बनाम बुराई महाकाव्य ही दूसरी सर्वश्रेष्ठ युद्ध एक शीन अभिनीत फिल्म है, लेकिन है कि जर्जर नहीं है. के रूप में हेलीकॉप्टर जंगल की है कि अंतिम समय, बाहर खींचता है चार्ली (और एक पीढ़ी) मासूमियत गुमनामी के लिए बम फेंका गया है.

3. 'सेविंग प्राइवेट रयान' 1999 ()

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

क्या यह के लिए अच्छा है: स्पीलबर्ग की निर्ममतापूर्वक यथार्थवादी, expertly खोलने के दृश्य, फांसी में जो अमेरिका सेना तूफान Normandy, यकीनन सबसे प्रभावशाली युद्ध के दृश्य कभी भी गोली मार दी है. लेकिन टॉम Hanks एट अल द्वारा ठीक प्रदर्शन के साथ, अभिनेता इस चलचित्र का असली हीरो हैं.

2. 'कयामत अब' 1979 ()

युद्ध के समय: वियतनाम युद्ध

यह क्या है के लिए अच्छा है: हम में से अधिकांश वास्तव में सुबह, जो शायद एक अच्छी बात यह है हथेली में कभी गड़बड़ है. लेकिन हम अब भी प्यार करता हूँ, क्योंकि यह हमारे प्रतिभा के इस महाकाव्य काम, पागलपन के माध्यम से एक आदमी की यात्रा की याद दिलाता है वियतनाम कि अभी भी पत्तों हमें हैरान, awed और उड़ा आज.

1. 'द लांगेस्ट डे' (1962)

युद्ध के समय: द्वितीय विश्व युद्ध के

इसके लिए अच्छा है: हालांकि 'के यथार्थवाद सेविंग प्राइवेट रयान है' खोलने के दृश्य कई हमेशा के लिए जब डी envisioning-दिवस के दिमाग में रहना होगा क्या, यह पुन: निर्माण के सबसे व्यापक है. अगर वह एक बेच बात नहीं है, क्या हम फिल्म का जिक्र 42 सितारों गया है?

कुछ सफ़ल हिन्दी फिल्में और उनकी प्रेरणास्रोत


December 6, 2007

हिन्दी सिनेमा की निंदा का सिलसिला आगे बढ़ते हुए लीजिये प्रस्तुत है कुछ सफ़ल हिन्दी फिल्मों तथा उनकी प्रेरणास्रोत (दरअसल नक़ल स्रोत) विदेशी फिल्मों का कच्चा चिट्ठा| यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि ये सभी फिल्में अपने दौर की श्रेष्ठ हिन्दी फिल्मों में गिनी जाती हैं और सामान्यतया हिन्दी फिल्मों के आलोचक भी इन्हें इस नक़ल के आरोप से बारी कर देते हैं| साथ में थोड़ा कहानी का तुलनात्मक विश्लेषण भी दिया गया है|

शोले (१९७५): सेवेन समूराई (१९५४) > मेग्निफिसेंट सेवेन (१९६०)

शुरू करते हैं हिन्दी फ़िल्म जगत की सफलतम फिल्मों में से एक शोले से| एक गाँव के लोगों द्वारा डाकुओं से अपनी रक्षा के लिए कुछ शहर के तथाकथित बदनाम और नाकारा लोगों को किराये पर बुलाना| यह कहानी मूलतया सुप्रसिद्ध जापानी फ़िल्मकार अकीरा कुरोसावा के दिमाग की उपज थी जिन्होंने १९५४ में सेवेन समुराई (जापानी में इसका नाम था “सिचिनिन नो समुराई”) नामक फ़िल्म बनायी| १९६० में इसी फ़िल्म का हालीवुड रीमेक मेग्निफिसेंट सेवेन आयी जिसमें बस जापानी गाँव के स्थान पर एक अमरीकी गाँव कुछ प्रसंगोचित फेरबदल के साथ दिखाया गया| इस फ़िल्म में एक जापानी गाँव पे डकैतों का प्रकोप दिखाया गया है, लगभग गब्बर सिंह जैसा| गाँव का मुखिया शहर जाकर सात लोगों को भर पेट खाने और धनालाभ का प्रस्ताव देकर गाँव बुला कर लाता है| वैसे इसमें न तो ठाकुर जैसे किसी किरदार को ज्यादा प्राथमिकता दी थी और न ही वीरू और जय जैसे किसी योद्धा को| बसन्ती जैसा भी कोई किरदार नहीं है और गानों का तो सवाल ही नहीं उठता| अब तक शायद आपके दिमाग़ में शोले की सभी मौलिकताएं साफ़ हो गयी होंगी|

सत्ते पे सत्ता (१९८२): सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (१९५४)

घर से दूर फार्म हाउस में सात असभ्य भाई रहते हैं| सबसे पहले बड़ा भाई शादी करता है; भाभी आकर बाकियों को इंसान बनाती है| सभी फ़िर जाकर अपनी अपनी महबूबाओं को उनके घर से उठा कर ले आते हैं| यहाँ तक कहानी लगभग एक जैसी और हाँ क्योंकि सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स एक म्यूजिकल फ़िल्म थी इसलिए गाने भी लगभग एक ही तर्ज पर हैं| सत्ते पे सत्ता की मौलिकता आती है जब रवि आनंद (अमिताभ बच्चन) का हमशक्ल बाबू आता है|

संघर्ष (१९९९): द साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स (१९९१)

एक क्रमवार खून करने वाला अज्ञात हत्यारा… उसका पीछा कर रही एक महिला पुलिस… जेल में बंद एक कुशाग्र बुद्धि वाला व्यक्ति जोकि हत्यारे के दिमाग को पढ़के उसका अगला षडयंत्र बता सकता है… लगभग एक जैसा ही घटनाक्रम दोनों फिल्मों में देखने को मिलता है| बस जोडी फोस्टर ने प्रीती जिंटा से कहीं अधिक निडर और साहसी किरदार निभाया है और संघर्ष में आशुतोष राणा ने एक पारलैंगिक (transsexual) की भूमिका नहीं निभाई है|

मुन्नाभाई एम. बी. बी. एस. (२००३): पैच एडम्स (१९९८)

कहानी का सार यदि छोड़ दें तो निर्देशक ने पूरी कोशिश की है की एक नयी कहानी पेश की जाय| पैच एडम्स के साथ कोई सर्किट जैसा पुछल्ला नहीं था और पैच एडम्स वाकई में एक चिकित्सक बनना चाहता था और अंत में बना भी| पैच एडम्स में जहाँ फ़िल्म के संदेश पर ही ध्यान केंद्रित किया गया था जिसकी वजह से फ़िल्म ज्यादा संगीन है जबकि मुन्नाभाई एम. बी. बी. एस. को एक सफल व्यावसायिक फ़िल्म बनाने के उद्देश्य से मनोरंजन की दृष्टि से सारा मसाला डाला गया है|

सरकार (२००५) : गॉडफादर (१९७२)

सरकार वो ऐसी पहली फ़िल्म है जिसमें फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म के प्रारंभ में ही स्वीकार किया गया है कि यह फ़िल्म गॉडफादर से प्रेरित है| चाहे यह राम गोपाल वर्मा ने मजबूरी में ही किया हो पर इस कदम के लिए मैं उनकी दाद देता हूँ| इस फ़िल्म में भी मौलिकता के नाम पर कुछ ख़ास नज़र नहीं आता| सुनने में आया था कि सरकार की सफलता के बाद रामू गॉडफादर-२ की तरह ही सरकार-२ भी बनाना चाहते थे| पता नहीं चाहत को क्या हुआ?

वैसे तो हिन्दी फ़िल्म जगत में नकलची फिल्मों की भरमार है पर इन हिन्दी फिल्मों को देखकर मैं काफ़ी प्रभावित हुआ था या फ़िर यूँ कहा जाय कि ये सभी फिल्में बड़ी ही खूबसूरती से टोपी गयीं हैं| …वैसे यह भी तो एक कला ही है|


चोरी-चोरी

December 1, 2007

सन १९५६ में राजकपूर साहब की एक फ़िल्म आयी थी चोरी चोरी, ये रात भीगी भीगी… आजा सनम मधुर चाँदनी में हम… कुछ याद आया| अच्छा पंछी बनूँ उड़के चलूँ दूर गगन में… रसिक बलमा… जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो… अब भी याद नहीं आया| एक अमीर बाप की बेटी… जीवन में कुछ एडवेंचर के लिए घर से भागना… रास्ते में नवयुवक से मुलाकात… पहले नोक झोंक फ़िर प्यार… फ़िर थोड़ा मिथ्याबोध (misunderstanding) और फ़िर कहानी का सुखद अंत | अगर अभी भी नहीं याद नहीं आया तो दिमाग़ पे और जोर देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपने ये फ़िल्म देखी ही नहीं है| बचपन में जब मैंने यह फ़िल्म देखी थी तो बाकी सब तो ठीक लगा पर शीर्षक का औचित्य समझ नहीं आया| और अगर आप यह तर्क दें कि नायक और नायिका में प्यार चोरी चोरी हुआ तो फ़िर ५० प्रतिशत से अधिक फिल्मों का नाम चोरी-चोरी होना चाहिए| उसके बाद देखी महमूद की ‘बोम्बे टु गोवा’ और आमिर खान – पूजा भट्ट की ‘दिल है कि मानता नहीं’ आदि फिल्में भी चोरी-चोरी से प्रभावित लगीं पर दुविधा के बदल तब छंटे जब देखी फ्रैंक काप्रा की १९३४ में आयी ‘इट हैपंड वन नाईट’| दरअसल चोरी-चोरी इस अंग्रेजी फ़िल्म का हूबहू नक़ल थी और इसी लिए शायद फ़िल्म के लेखक/निर्देशक/निर्माता ने पूरी ईमानदारी के साथ फ़िल्म का नाम ही चोरी-चोरी रख दिया| इससे पता चलता है कि सफ़ल विदेशी सिनेमा के हिन्दी नक़ल का सिलसिला कितना पुराना है| यदि मैं यहाँ पर ऐसी ही हिन्दी फिल्मों की सूची बनाना शुरू करूं तो सबसे लंबे हिन्दी ब्लॉग का कीर्तिमान तो बन ही जायेगा| मैंने पिछले पाँच-सात सालों में करीब ४०० से अधिक विदेशी फिल्में देखी होंगी जिससे अब मनोरंजन हेतु हिन्दी फिल्में देखने से विरक्ति सी हो गयी है| हाँ कभी कभी पीड़ानन्द के लिए हिन्दी फिल्मों का रूख हो जाता है| इसी कारण से पिछले दिनों आयी ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ और कैश सरीखी अत्यन्त घटिया फिल्में हमसे अछूती नहीं रही|

ख्वाजा अहमद अब्बास ने दी सिनेमा जगत को ताकत



मतदान करें
नक्सल हिंसा पर केन्द्र सरकार को क्या करना चाहिए?
सेना को सौंपा देना चाहिए
शांति वार्ता करनी चाहिए

सात जून जन्मदिन पर विशेष
सिनेमा की ताकत का एहसास कराने की क्षमता रचनात्मक और ठोस इरादे वाले निर्माता निर्देशकों में ही होती है। ख्वाजा अहमद अब्बास के लिए सिनेमा समाज के प्रति एक कटिबद्धता थी। अब्बास ने इस प्रतिबद्धता को पूरा किया। वह सिनेमा को बहुविधा कला मानते थे जो मनोवैज्ञानिक और सामाजिक वास्तविकता के सहारे लोगों में वास्तविक बदलाव की आकांक्षा को जन्म दे सकती है।
सात जून 1914 को हरियाणा के पानीपत में जन्मे ख्वाजा अहमद अब्बास पर अपने पिता की अपेक्षा माता का अधिक प्रभाव पड़ा जिन्होंने उनके भीतर साहित्यिक रूचि को बढ़ाया।
उनकी शुरूआती पढाई एक मुस्लिम हाई स्कूल में हुई और उन्होंने 1933 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम ए किया। वह उन कुछ गिने-चुने लेखकों में से एक हैं जिन्होंने मोहब्बत, शांति और मानवता का पैगाम दिया।
पत्रकार के रूप में उन्होंने अलीगढ़ ओपीनियन शुरू किया। बांबे क्रानिकल में वह लंबे समय तक बतौर संवाददाता और फिल्म समीक्षक रहे। उनका स्तंभ द लास्ट पेर्जं सबसे लंबा चलने वाले स्तंभों में गिना जाता है। यह 1941 से 1986 तक चला। अब्बास इप्टा के संस्थापक सदस्य थे। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत व्यास ने बताया राजकपूर के फिल्मी कैरियर में अब्बास का प्रमुख योगदान र्र्है।
यशवंत व्यास ने बताया अब्बास ने सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों के संबंध में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लोकप्रिय माध्यम सिनेमा का बखूबी उपयोग किया। अब्बास सिनेमा को एक उद्देश्यपरक माध्यम मानते थे। समकालीन समस्याओं जैसे गरीबी अकाल अस्पृश्यता सांप्रदायिक विभाजन पर उन्होंने करारा प्रहार किया।
शहर और सपना (1963), फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों की समस्याओं का वर्णन है और दो बूंद पानी (1971),राजस्थान के मरूस्थल में पानी की विकराल समस्या और उसके मूल्य का वर्णन करता है।
सात हिंदुस्तानी में सांप्रदायिकता और विभाजन के दंश को व्यक्त किया गया है। गौरतलब है कि सात हिंदुस्तानी सिने स्टार अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी। द नक्सलाइट नक्सल समस्या को उकेरती है। पैंतीस वर्षों के फिल्मी कैरियर में उन्होंने 13 फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने लगभग चालीस फिल्मों की कहानी और पटकथाएं लिखी जिसमें अधिकतर राजकपूर के लिए है।
वह सिनेमा को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक वास्तविकता का वर्णन करते हुए लोगों में वास्तविक स्थिति को बदलने के लिए आकांक्षा उत्पन्न करने का बड़ा साधन मानते थे। यशवंत व्यास ने बताया अब्बास ने सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों के संबंध में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लोकप्रिय माध्यम सिनेमा का बखूबी उपयोग किया।
अब्बास सिनेमा को एक उद्देश्यपरक माध्यम मानते थे। समकालीन समस्याओं जैसे गरीबी अकाल अस्पृश्यता सांप्रदायिक विभाजन पर उन्होंने करारा प्रहार किया। शहर और सपना (1963), फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों की समस्याओं का वर्णन है और दो बूंद पानी (1971),राजस्थान के मरूस्थल में पानी की विकराल समस्या और उसके मूल्य का वर्णन करता है।
सात हिंदुस्तानी में सांप्रदायिकता और विभाजन के दंश को व्यक्त किया गया है। गौरतलब है कि सात हिंदुस्तानी सिने स्टार अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी। द नक्सलाइट नक्सल समस्या को उकेरती है।
पैंतीस वर्षों के फिल्मी कैरियर में उन्होंने 13 फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने लगभग चालीस फिल्मों की कहानी और पटकथाएं लिखी जिसमें अधिकतर राजकपूर के लिए है।
वह सिनेमा को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक वास्तविकता का वर्णन करते हुए लोगों में वास्तविक स्थिति को बदलने के लिए आकांक्षा उत्पन्न करने का बड़ा साधन मानते थे।

यशवंत व्यास के अनुसार अब्बास कई मायनों में अद्वितीय थे। शहर और सपना सात हिंदुस्तानी जागते रहो या आवारा उनकी प्रतिबद्धता के अनुपम उदाहरण थे। एक बार अब्बास ने कहा भी था कि उन्होंने सिनेमा के साथ हर रूप में प्रयोग किया। अब्बास ने मल्टीस्टार रंगीन गीत युक्त वाइड स्क्रीन फिल्म बिना गीत की फिल्म और सह निर्माता के रूप में एक विदेशी फिल्म का निर्माण किया।
व्यास बताते हैं जब कभी उन्हें अवसर मिलता वह नियो रिएलिज्म (नव यथार्थवाद) को मजबूत करने से चूकते नहीं थे। वह लोगों में आकांक्षा उत्पन्न करने का फार्मूला जानते थे। उनके बिना फिल्मों में नेहरू युग और रूसी लाल टोपी की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकारिता में भी उनका कैरियर 25 वर्षों से अधिक का रहा। उनके लेखों का संकलन दो किताबों आई राइट एस आई फील और बेड ब्यूटी एंड रिवोल्यूशन के रूप में किया गया है। परदेसी रूस के सहयोग से बनी फिल्म थी।
व्यास ने बताया मैं इंदौर में सुधारवादी बोहरा सोसाइटी के एक सम्मेलन में उनसे मिला था। उस समय राम मंदिर बाबरी मस्जिद का मुद्दा बड़ा गर्म था। उन्होंने इसका एक बड़ा समाधान सुझाया था कि न मंदिर बनाओ और न ही मस्जिद बल्कि वहां सभी के लिए एक बाग बना दो। अब्बास साझा सपने साझा समस्याओं और साझा भविष्य की वकालत करते थे।

Sunday, October 25, 2009

हिंदी सिनेमा का सफ़र- तस्वीरों में

भारतीय सिनेमा में वामपंथी विचारधारा


किताब में कई नामी समीक्षकों और फ़िल्मकारों के लेख हैं
भारतीय सिनेमा के संदर्भ में किसी विचारधारा की बात थोड़ी विसंगत लग सकती है क्योंकि अधिकतर भारतीय फ़िल्में मसाले और मनोरंजन का तिलस्मी मिश्रण होती हैं.

परंतु थोड़ा गहराई में उतरने पर दिखाई देने लगता है कि किस प्रकार इन फ़िल्मों ने अपनी व्यावसायिक सीमाओं मे रहते हुए सामाजिक संदेश पहुँचाने का काम भी किया है.

लंदन से प्रकाशित होने वाले फ़िल्म पत्र, 'साउथ एशियन सिनेमा' का नया विशेषांक आप को भारतीय सिनेमा की गहराई में उतार कर इन फ़िल्मों में घुली वामपंथी विचारधारा से आपका परिचय कराता है.

वामपंथी सिनेकार मृणाल सेन को समर्पित 196 पृष्ठों के इस पुस्तकाकार विशेषांक का शीर्षक है – भारतीय सिनेमा में वामपंथी विचारधारा और इसका प्राक्कथन अडूर गोपालकृष्णन ने लिखा है जिन्हें सत्यजित राय के बाद भारत का सबसे सशक्त फ़िल्मकार माना जाता है.

वामपंथ और भारतीय समाज

अपने प्राक्कथन में अडूर लिखते हैं, "भारत के किसी भी उल्लेखनीय सिनेकार का नाम लें, उसकी पहचान सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कलाकार की होगी."

यही प्रतिबद्धता समाजवाद की आत्मा है और भारतीय सिनेमा में इसी की छाया देखी जा सकती है. वहीं, प्रोफ़ेसर सतीश बहादुर और श्यामला वनारसे अपने लेख में उन विसंगतियों पर प्रकाश डालते हैं जिनके कारण "वामपंथी विचारधारा भारतीय समाज के स्वभाव और सोच से मेल नहीं खा पाती."

भारत के वामपंथी आंदोलन के संस्कृति कर्मी और नेता कुछ अपवादों को छोड़ कर सर्वहारा वर्ग के न होकर ज़मींदार मध्यम वर्ग के थे
पार्थ चटर्जी, फ़िल्म आलोचक

मसलन, वामपंथ भौतिकतावादी है जब कि भारतीय सोच अध्यात्मवादी. वामपंथ वर्ग संघर्ष में विश्वास रखता है, जबकि भारतीय समाज वर्ण-व्यवस्था से बंधा है. वामपंथ तार्किकतावादी है जबकि भारतीय समाज कर्मवाद और भाग्यवाद में विश्वास रखता है.

इसलिए कुछ अपवादों को छोड़कर भारतीय सिनेमा में जिस वामपंथी विचारधारा के दर्शन होते हैं वह साम्यवादी देशों में पाई जाने वाली क्रांतिकारी संकीर्ण राजनीतिक विचारधारा न होकर सामाजिक न्याय की हिमायत करने वाली विचारधारा है.

पीके नायर ने अपने लेख में दादा साहब फाल्के की मूक फ़िल्मों से लेकर नए दौर के सिनेमा और समांतर सिनेमा के युगों से होते हुए जॉन अब्राहम की मलयाली फ़िल्म 'अम्मा अरियल' (1984) तक इसी उदार वामपंथी विचारधारा के विकास की यात्रा करवाई है. इसमें समाज सुधार, भूमि सुधार, गाँधीवादी दर्शन और सामाजिक न्याय सभी कुछ शामिल है. गिरीश कर्नाड ललित मोहन जोशी को दिए इंटरव्यू में इसे "गाँधी प्रेरित आदर्शवाद" की संज्ञा देते हैं.

भारतीय वामपंथ का चरित्र

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) जैसी वामपंथी संस्थाओं ने सिनेमा में वामपंथी विचारों की जगह बनाए रखने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है.

 (बाएँ से) फ़िल्म समीक्षक डैरेक मैल्कम, सईद मिर्ज़ा और ललित मोहन जोशी
किताब का विमोचन फ़िल्मकार सईद मिर्ज़ा ने किया

रश्मि दोरइस्वामी के लेख में इसी संस्था से जुड़े वामपंथी निर्देशकों, अभिनेताओं संगीतकारों और गीतकारों के योगदान का आकलन किया गया है.

जन नाट्य संघ से जुड़े फ़िल्मकारों की फ़िल्में बहुत लोकप्रिय नहीं हो पाईं क्योंकि पीके नायर के अनुसार, "वे कला की दृष्टि से कमज़ोर थीं. लेकिन ये फ़िल्मकार कई बड़े फ़िल्मकारों पर अपनी विचारधारा की छाप छोड़ने में ज़रूर कामयाब हुए."

भारतीय सिनेमा पर धुर वामपंथी विचारधारा का वर्चस्व स्थापित न हो पाने का दूसरा कारण भारत की वामपंथी राजनीति के चरित्र में ढूँढा जा सकता है. पार्थ चटर्जी ने अपने लेख में इसकी व्याख्या करते हुए लिखा है, "भारत के वामपंथी आंदोलन के संस्कृति कर्मी और नेता कुछ अपवादों को छोड़ कर सर्वहारा वर्ग के न होकर ज़मींदार मध्यम वर्ग के थे."

गिरीश कर्नाड तो यहाँ तक कह जाते हैं, "सत्तर के दशक का समांतर सिनेमा, जिसमें वामपंथी विचारधारा अधिक मुखरित हुई, मसाला फ़िल्मों के दीवाने शहरी सर्वहारा वर्ग के ख़िलाफ़ मध्यम वर्ग के सांस्कृतिक आंदोलन का ही परिणाम है. श्याम बेनेगल हों या बिमल राय, उनका वामपंथ मध्यमवर्गीय वामपंथ है."

पलायनवाद की ओर बढ़ता सिनेमा

चिंता की बात यह है कि आजकल यही शहरी मध्यम वर्ग सपनीले पात्रों और परिवेश से भरपूर मँहगी और मनोरंजक फ़िल्मों को चाहने लगा है. अब प्रवासी भारतीय दर्शक भी इस वर्ग में आ जुड़े हैं और फ़िल्में वास्तविकता से दूर होकर पलायनवादी प्रवृत्ति की ओर बढ़ती जा रही हैं. श्याम बेनेगल और गिरीश कर्नाड ने अपने इंटरव्यू में इस रुझान पर चिंता तो प्रकट की हैं लेकिन कोई समाधान नहीं सुझाया.

"वे कला की दृष्टि से कमज़ोर थीं. लेकिन ये फ़िल्मकार कई बड़े फ़िल्मकारों पर अपनी विचारधारा की छाप छोड़ने में ज़रूर कामयाब हुए
पीके नायर, फ़िल्म आलोचक

साउथ एशियन सिनेमा के इस विशेषांक में मलयाली, बंगाली और तमिल सिनेमा समेत भारतीय सिनेमा पर वामपंथी विचारधारा का आकलन करने वाले आठ शोधपरक लेख हैं, ख़्वाज़ा अहमद अब्बास, श्याम बेनेगल, सईद अख़्तर मिर्ज़ा और गिरीश कर्नाड के इंटरव्यू हैं और ऋत्विक घटक एवं मृणाल सेन के शिल्प पर विशेष आलेख हैं.

इनमें से मलयाली सिनेमा पर सीएस वेंकटेश्वरन, वामपंथी विचारधारा पर प्रोफ़ेसर सतीश बहादुर और अडूर की फ़िल्म मुखामुखम् पर सुरंजन गांगुली के लेख और श्याम बेनेगल व गिरीश कर्नाड के इंटरव्यू सबसे अधिक प्रभावित करते हैं.

यह विशेषांक एक ओर जहाँ भारतीय सिनेमा में मनोरंजन की चकाचौंध के पीछे छुपे प्रगतिशील और वामपंथी विचारों पर सोचने को विवश करता है वहीं जानने की उत्सुकता भी जगाता है कि सिनेमा के माध्यम से दिए गए इन संदेशों का समाज पर कितना और क्या असर हुआ होगा. ख़ासकर यह जानते हुए कि सिनेमा अब संस्कृति का सबसे प्रबल संवाहक बन चुका है.

साहिर और शैलेन्द्र जैसे वामपंथी गीतकारों के गीतों ने हिंदी फ़िल्मों में सामाजिक संदेश के प्रकाश स्तंभों की भूमिका निभाई है. इसलिए विशेषांक में उनके कुछ प्रतिनिधि गीतों के अंग्रेज़ी काव्यानुवाद को जगह देना सही है लेकिन उनके साथ उनके संदर्भ की व्याख्या का न होना थोड़ा अखरता है.

कुल मिलाकर कहना होगा कि संपादक ललित मोहन जोशी ने गागर मे सागर भरने का प्रयास किया है और इसमें वे काफ़ी हद तक सफल रहे हैं.